टोक्यो. बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया। उन्होंने ग्रुप जे के अपने मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से हरा दिया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में जीत लिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए। इसके अलावा बॉक्सिंग में मैरीकॉम और टेबिल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने सफर की विजयी शुरुआत कर दी है।
मनु, यशस्विनी फाइनल में जगह नहीं बना पाईं
टोक्यो ओलिंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन (25 जुलाई को) महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और यशस्वनी देसवाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12 वें और देसवाल 573 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रही। हालांकि, रोइंग (नौकायन) में पुरुषों के लाइटवेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है।
आज भारत के कई मुकाबले
25 जुलाई को भारत के पास निशानेबाजी में मेडल बटोरने का मौका है। इसके साथ-साथ हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बैडमिंटन, बॉक्सिंग के भी मुकाबले हैं। 24 जुलाई को भारत ने अपना खाता खोल लिया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर जीत लिया।