टोक्यो. ओलिंपिक में मेडल इवेंट्स का 26 जुलाई को तीसरा दिन है। भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया से हारकर बाहर हो गई। कोरिया ने लगातार तीन सेट जीतकर मैच 6-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को 6-2 से हराया था। उधर, तलवारबाजी में भवानी देवी मेडल की दौड़ से बाहर हो गईं। टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल ने उम्मीद जगा रखी है। वे मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं।भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
बैडमिंटन में निराशा
बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-1 इंडोनेशिया की फर्नाल्डी गिडन और सुकामुल्जो की जोड़ी ने भारत के सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी को हरा दिया। इंडोनेशियाई जोड़ी ने यह मुकाबला 32 मिनट में 21-13, 21-12 से जीता। इस हार की वजह से भारतीय जोड़ी नॉकआउट राउंड में पहुंचने से चूक गई।
दूसरे मैच में हारीं भवानी
पहली बार तलवारबाजी में क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय तलवारबाज भवानी ने पहला मुकाबला जीता, लेकिन दूसरे में उन्हें हार मिली। पहले मैच में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन को 15-3 से हराया। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भवानी को फ्रांस की मैनन ब्रुनेट ने 15-7 से मात दे दी।
पहला गेम हारने के बाद जीते शरत
टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में भारत के शरत कमल तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में पुर्तगाल के टियागो ऐपोलोनिया को 4-2 हराया। 6 गेम का स्कोर शरत के पक्ष में 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 रहा। अब शरत डिफेंडिंग चैंपियन मा लोंग से भिड़ेंगे।