ओलंपिक: सोने में बदल सकती है मीराबाई की चांदी! चीन की चैंपियन का डोप टेस्ट होगा

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: सोने में बदल सकती है मीराबाई की चांदी! चीन की चैंपियन का डोप टेस्ट होगा

टोक्यो. ओलंपिक में उलटफेर हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 49 किलो वर्ग में चीन की झीहुई होउ को एंटी-डोपिंग अफसरों ने रुकने के लिए कहा है। उनका डोप टेस्ट किया जाएगा। अगर होउ डोप टेस्ट में फेल हुईं तो सिल्वर मेडल विजेता भारत की मीराबाई चानू को गोल्ड मिल सकता है।

मीरा ने 202 किलो वजन उठाया था

मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 kg वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला था। चीन की झीहुई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड और इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। चानू की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई को बधाई दी थी। मणिपुर सरकार ने भी चानू को एक करोड़ रुपए इनाम देने को कहा।

21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में मेडल

भारत को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलंपिक मेडल मिला। 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज जीता था। मीराबाई की सफलता इस मायने में खास है कि वे 2016 रियो ओलिंपिक में अपने एक भी प्रयास में सही तरीके से वजन नहीं उठा पाई थीं। हर कोशिश में डिसक्वालिफाई कर दी गई थीं।

The Sootr China tested Tokyo Olympics weightlifting champion Zhihui hou doping authority mirabai hopes gold