बड़ा दिल: पुरुष-महिला हॉकी को स्पॉन्सर करने वाला ओडिशा पहला राज्य, CM कभी गोलची थे

author-image
एडिट
New Update
बड़ा दिल: पुरुष-महिला हॉकी को स्पॉन्सर करने वाला ओडिशा पहला राज्य, CM कभी गोलची थे

ओलंपिक जैसे बड़े खेल में कंपनियां स्पॉन्सर करती है, लेकिन पहली बार किसी राज्य ने टीमों को स्पॉन्सर किया है। भारत की तरफ से हॉकी में महिला और पुरुष टीम सेमीफाइनल तक पहुंचीे। दोनों ही टीमों को किसी कंपनी नहीं, बल्कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्पॉन्सर किया है।

अपने दौर में गोलकीपर थे

नवीन पटनायक के इस सहयोग की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। जब दोनों टीमों को वित्तीय सहायता चाहिए थी, तब किसी ने साथ नहीं दिया। ऐसे में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आगे आए। ओडिशा पहला राज्य बना,, जिसने ओलंपिक में टीमों को स्पॉन्सर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नवीन पटनायक स्कूल के दिनों में गोलकीपर हुआ करते थे।

सोशल मीडिया पर चर्चा

नवीन पटनायक के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं है। लोगों ने कहा है कि क्रिकेट की शोहरत के बीच हॉकी को सिर्फ नवीन ने तव्वजो दी। ओडिशा में हॉकी कप भी खेला गया है।

Tokyo Olympic womens hockey team men’s team The Sootr Odisha CM