उपलब्धि: अवनि को अब ब्रॉन्ज; ओलंपिक, पैरालंपिक में 2 मेडल लाने वाली 1st इंडियन

author-image
एडिट
New Update
उपलब्धि: अवनि को अब ब्रॉन्ज; ओलंपिक, पैरालंपिक में 2 मेडल लाने वाली 1st इंडियन

टोक्यो. पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है। 3 सितंबर को अवनि ने 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था। किसी ओलंपिक या पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

भारत को और मेडल्स की उम्मीद

बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल्स में पलक कोहली ओर प्रमोद भगत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। तीरंदाजी में पुरुषों के रिकर्व ओपन एलिमिनेशन में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह अगले दौर में पहुंच गए हैं। बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में सुहास एल यतिराज भी अगले दौर में पहुंच गए हैं।  

अवनि पैरालंपिक में 2 जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी 

जयपुर की अवनि एक ओलंपिक या पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक में 3 मेडल जीत चुके हैं, वहीं ओलंपिक में कुश्ती में सुशील कुमार और बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने दो मेडल जीते हैं।

अवनि का 2012 में हुआ था हादसा

2012 में महाशिवरात्रि के दिन अवनि का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उन्हें पैरालिसिस हो गया। वे पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी थीं। अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थीं, लेकिन उनके परिवार ने उसे हिम्मत दी। माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अवनि अब दुनियाभर में भारत नाम रोशन कर रही हैं। 

2nd medal avani lekhra bronze shooting Won Tokyo Paralympics Creates History