टोक्यो. ओलंपिक में भारत के पदकों का कारवां चल पड़ा है। 24 जुलाई को भारत ने वेटलिफ्टिंग में अपना पहला मेडल जीता। मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 kg वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाल लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई को बधाई दी है। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड और इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उधर, भारतीय शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 7वें स्थान पर रहे। सौरभ 6 सीरीज के क्वालिफाइंग राउंड में 600 में से 586 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे थे, लेकिन फाइनल में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
हॉकी में भारत का अच्छा आगाज
पुरुष हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर बेहतरीन आगाज किया। उधर, दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी मिक्स्ड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई। वहीं, शूटिंग में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। जूडो में भारत की सुशीला देवी को हार का सामना करना पड़ा।
10 मीटर एयर राइफल में चीन को गोल्ड
टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता। महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। रूस की अनास्तासिया गालासिना ने सिल्वर और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं।
21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में मेडल
भारत को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलंपिक मेडल मिला है। 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज जीता था। मीराबाई की सफलता इस मायने में खास हो जाती है कि वे 2016 रियो ओलिंपिक में अपने एक भी प्रयास में सही तरीके से वजन नहीं उठा पाई थीं। हर कोशिश में डिसक्वालिफाई कर दी गई थीं।ओलंपिक में जाने से पहले मीराबाई ने कहा था, ‘मैं टोक्यो ओलंपिक में जरूर मेडल जीतूंगी। मेरे पास ओलंपिक खेलने का अनुभव है।’