नीरज ने रच दिया इतिहास: ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में देश को पहला गोल्ड दिलाया

author-image
एडिट
New Update
नीरज ने रच दिया इतिहास: ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में देश को पहला गोल्ड दिलाया

टोक्यो. भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) का फाइनल जीत लिया है। उन्होंने 87.85 मीटर थ्रो फेंककर इतिहास रचा। इस जीत के साथ नीरज ट्रैक एंड फील्ड में भारत को सोना दिलाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने ओलंपिक में 12 साल बाद गोल्ड के सूखे को खत्म किया। नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 में देश के लिए गोल्ड जीता था।

121 साल बाद एथलेटिक्स में मेडल

नीरज ने एथलेटिक्स में मेडल जीतकर 120 साल का इतंजार खत्म किया है। उनसे पहले 1900 में ब्रिटिश इंडिया की तरफ से नॉर्मन प्रिचार्ड ने एथलेटिक्स में दो मेडल जीते थे, लेकिन वे अंग्रेज थे। आजाद भारत में एथलेटिक्स में भारत को मेडल दिलाने वाले नीरज पहले खिलाड़ी बन गए है। 

देश का दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड

ओलंपिक गेम्स के इतिहास में भारत ने 10 वां गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने इससे पहले हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड मेडल जीता है। इस तरह यह भारत का दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल भी है। नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 में शूटिंग में गोल्ड जीता था। 

लय में हैं नीरज

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग इवेंट में 86.65 मीटर थ्रो किया था। उन्होंने क्वालिफाइंग के ग्रुप ए और ग्रुप बी को मिलाकर पहली पोजिशन हासिल की थी। नीरज का पर्सनल बेस्ट 88.06 मीटर है। इस थ्रो के साथ उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। 

5 इवेंट में गोल्ड जीता

आर्मी में तैनात नीरज अब तक 5 बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 

नीरज के बाद चेक के खिलाड़ी

भाला फेंक में 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे। इसके बाद चेक के वितेस्लाव वेसेली 85.44 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे। जर्मनी के जोहानस वेटर चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम पांचवे नंबर पर रहे। 

PM ने दी फोन पर बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को फोन पर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने जो हासिल किया है। वो हमेशा याद रखा जाएगा। नीरज ने अपनी इस जीत को फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि मैंने मेडल के बारे में नहीं सोचा था। बस मैंने अपना बेस्ट दिया। 

The Sootr Athletics Wrestling Medal Tally Jevelin Throw Tokyo Olympics Games