टोक्यो. ओलिंपिक में 24 जुलाई से मेडल के लिए मुकाबले शुरू हो गए हैं। टोक्यो ओलिंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन ने जीता। वीमन 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत मिले-जुले नतीजों के साथ हुई। तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। पुरुष हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विजयी शुरुआत की है।
दीपिका महिला सिंगल्स में भी प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी
दीपिका ओलंपिक के पहले दिन यानी 23 जुलाई को महिला सिंगल्स के रैंकिंग राउंड में 663 अंकों के साथ 9वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर साउथ कोरिया की तीरंदाज रहीं। कोरिया की आन सान 680 अंकों के साथ पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर स्थान पर रहीं। वहीं दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल 54वें स्थान पर रहने वाली भूटान की तीरंदाज कर्मा के साथ भिड़ना है।
हरमनप्रीत ने किए दो गोल
पुरुष हॉकी में पुरुष वर्ग के पूल ए में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें और 33वें मिनट) ने दो और रुपिंदर पाल सिंह (10वें मिनट) ने एक गोल किया। न्यूजीलैंड की ओर से केन रसेल ने छठे मिनट में पहला और स्टीफन जेनेस (43वें मिनट) में किया।