ओलंपिक: बजरंग सेमीफाइनल में हारे, अजरबैजान के पहलवान ने 12-5 से हराया

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: बजरंग सेमीफाइनल में हारे, अजरबैजान के पहलवान ने 12-5 से हराया

टोक्यो. ओलंपिक का आज 14वां दिन है। कुश्ती के 65 किलो वर्ग में भारत के पहलवान बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीएव से हार गए। इस बार बजरंग ने ओलंपिक में डेब्यू किया था। पहले उन्होंने प्री क्वार्टर में किर्गीजस्तान के अरमाजार अकमातालीव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बजरंग ने अकमातालीव को टेक्नीकल पॉइंट के आधार पर हराया। बजरंग और अकमातालीव दोनों 3-3 की बराबरी पर थे। क्वार्टर फाइनल में भी बजरंग ने ईरान के पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली। भारत के फिलहाल 5 पदक हैं, जिनमें 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हैं।

सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला

बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज विजेता ईरान के मुर्तजा गियासी को हराया था। सेमीफाइनल में जीत को लेकर उनसे उम्मीदें थीं। हालांकि, अजरबैजान के हाजी अलीएव 57 किलो कैटेगरी में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलो में तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। 

सीमा की चुनौती खत्म

महिलाओं की 50 किलो कैटेगरी में भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला, ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गईं। सीमा अपना पहला ओलंपिक खेल रही थीं।

Games women hockey Tokyo Olympics India The Sootr Athletics Medal Tally Wrestling