ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल: सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को हराकर जीता कांस्य पदक

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल: सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को हराकर जीता कांस्य पदक

टोक्यो. पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में चीन की बिंगजियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाया है। सिंधु ने एकल वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह न केवल बैडमिंटन इतिहास में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली पहली शटलर बनीं, बल्कि इंडिविजुअल गेम में ऐसा करने वाली पहली महिला ऐथलीट भी बन गई हैं। उन्होंने पहला गेम 21-13 से एकतरफा जीता वहीं दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया।

India The Sootr PV Sindhu Boxing Athletics Medal Tally Men's Hockey Tokyo Olympics Games Satish Yadav