ओलंपिक: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी हारीं

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी हारीं

टोक्यो. ओलंपिक का आज यानी 31 जुलाई को 9वां दिन है। बैडमिंटन में महिला सेमीफाइनल में पीवी सिंधु, चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार गईं। यिंग ने सिंधु को लगातार गेम में 21-12, 21-18 से हरा दिया।

हॉकी, डिस्कस थ्रो में कामयाबी

डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की है। उसने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया।

वंदना की हैट्रिक

भारत के लिए वंदना कटारिया ने 3 गोल दागे। वंदना ओलंपिक मैच में गोल की हैट्रिक लगाने वाली भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गईं। महिला टीम इंडिया की टोक्यो ओलंपिक में ये दूसरी जीत है। क्वार्टर फाइनल में भारत के पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। उधर, बॉक्सिंग में भारत की पूजा रानी चीन की ली कियान से क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

India The Sootr PV Sindhu Athletics Medal Tally Tokyo Olympics Games Atanu Das Archery