टोक्यो. ओलंपिक का गुरुवार यानी 29 जुलाई को आज 7वां दिन है। भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम हारकर बाहर हो गईं। 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया ने हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के फेवर में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। वहीं, दूसरे राउंड में तीन जजों ने मैरीकॉम को बेहतर माना। तीसरे राउंड के बाद वेलेंसिया को 3-2 से विजेता घोषित किया गया। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। मेरीकॉम इससे पहले वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं। लेकिन, इस बाद 38 साल की भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 32 साल की कोलंबियाई मुक्केबाज पर जीत हासिल नहीं कर पाईं।
सिंधु जीतीं, हॉकी में भी जीत
भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हरा दिया। सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, पुरुष हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात दे दी। भारतीय टीम अंतिम 8 (क्वार्टर फाइनल) में पहुंच गई है। रियो ओलंपिक में अर्जेंटीना ने गोल्ड जीता था। तीरंदाजी में अतनु दास 2 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मुक्केबाज में सतीश कुमार ने सुपर हैवीवेट (91+ किलोग्राम) कैटेगरी के अंतिम-8 में जगह बना ली है।
भारत का पूल में टॉप 4 में रहना लगभग तय
भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। अर्जेंटीना को हराने के बाद पूल ए में भारत के 9 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर कायम है। भारत को आखिरी पूल मैच जापान के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है। भारतीय टीम का अपने पूल में टॉप-4 में रहना तय हो गया है।
तीरंदाजी में भी कामयाबी
तीरंदाजी में पुरुष सिंगल्स में भारत के अतनु दास ने चाइनीज ताइपेज के डेन युचेंग को 6-4 से हराकर अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया।