U-19 WC: भारत ने वॉर्मअप मैच में इंडीज को हराया, हमने 4 बार ट्रॉफी जीती

author-image
एडिट
New Update
U-19 WC: भारत ने वॉर्मअप मैच में इंडीज को हराया, हमने 4 बार ट्रॉफी जीती

गुयाना. अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) इस बार वेस्टइंडीज में हो रहा है। पहले वॉर्मअप मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निशांत सिंधु (78 रन) टॉप स्कोरर रहे, कैप्टन यश धुल ने भी 52 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर आराध्य यादव ने 42 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जोहान लेने ने 3 विकेट चटकाए।



विंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 279 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 170 के स्कोर पर सिमट गई। ओपनर मैथ्यू नंदू 52 रन को छोड़ कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 10वें नंबर पर बैटिंग करने वाले जोहान लेने ने भी 33 रन बनाए। टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्म अप मैच 11 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।



यंग बॉलर्स ने रंग जमाया: टीम इंडिया के युवा बॉलर्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया। ऑफ स्पिनर कौशल तांबे और मानव पारख ने 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। फास्ट बॉलर गर्व सांगवान और लेग स्पिनर अनीश्वर गौतम ने 2-2 विकेट लिए।



U-19 में भारत का शानदार रिकॉर्ड: U-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में होना है। ये टूर्नामेंट 14वीं बार हो रहा है। कुल 16 टीमें मैदान में हैं। 48 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया चार बार U-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम का इतिहास शानदार है। साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। चार बार चैम्पियन बनने के अलावा भारतीय टीम 3 बार रनर-अप भी रह चुकी है।


विराट कोहली virat kohli Cricket BCCI बीसीसीआई World Cup वर्ल्ड कप Team India ICC आईसीसी टीम इंडिया The Sootr अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम U-19 World Cup Cricket India क्रिकेट बोर्ड