भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से दी मात

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से दी मात

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से करारी मात दी। अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पांच फरवरी को इंग्लैंड से होगा। भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एंट्री की है। 





यंगीस्तान के आगे ढेर कंगारू: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे। कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 41.5 ओवर्स में 194 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने तीन, जबकि निशांत सिंधू और रवि कुमार ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं।





भारत के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका: यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद यह कारनामा कर चुके हैं। भारत के पास सबसे ज्यादा 5वीं बार खिताब जीतने का मौका होगा। भारत ने अब तक 4 बार खिताब जीता है। 2000, 2008, 2012, 2018 में भारत खिताब अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार खिताब जीते हैं।



 



टीम इंडिया Yash dhull final England कप्तान यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया World Cup 2022 फाइनल semifinal captain India vs Australia U19