U-19 वर्ल्ड कप: क्वॉटर फाइनल में BAN से बदला लेना चाहेगा IND, किसका पलड़ा भारी ?

author-image
एडिट
New Update
U-19 वर्ल्ड कप: क्वॉटर फाइनल में BAN से बदला लेना चाहेगा IND, किसका पलड़ा भारी ?

अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में क्वार्टर फाइनल की जारी जंग का अंत भारत बनाम बांग्लादेश (India U19 vs Bangladesh U19) के मुकाबले के साथ होगा। इस मुकाबले के साथ ही टूर्नामेंट के चौथे सेमीफाइनलिस्ट पर मुहर लग जाएगी।  ये महज एक मुकाबला नहीं होगा। बांग्लादेश से बदले का मैच होगा. पिछली बार फाइनल में भारत को हराकर ही बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।



बांग्लादेश से होगा बदले का मुकाबला: 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। मैच में टीम इंडिया केवल 170 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला था। इसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।



किसका पलड़ा भारी: टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने तीन और बांग्लादेश ने दो में जीत दर्ज की है। आंकड़ों के आधार पर दोनों में से किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। वहीं अगर भारत और बांग्लादेश के बीच खेले ओवरऑल वनडे की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 24 बार टकराई हैं, जिसमें 19 बार बाजी भारत के नाम रही है, जबकि 4 बार बांग्लादेश जीता है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।



भारत के बांग्लादेश पर आंकड़े तो कमाल के हैं ही साथ ही उसके खिलाड़ियों का मौजूदा फॉर्म भी जबर्दस्त है। यही वजह है कि कोरोना का सितम के बाद भी टीम ने अपने परफॉर्मेन्स को गिरने नहीं दिया। 



कप्तान समेत पांचों खिलाड़ी फिट: क्वार्टर फाइनल से पहले युवा भारतीय ब्रिगेड के लिए अच्छी खबर ये हैं कि टीम के कप्तान यश धुल सहित 5 अन्य भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये सभी खिलाड़ी इस अहम मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे। हालांकि, पिछले दो मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


भारत India टूर्नामेंट Bangladesh बांग्लादेश U19 World Cup 2022 कप्तान यश धुल quarter final बदले का मुकाबला क्वार्टर फाइनल