US ओपन: नोवाक जोकोविच 31वीं बार फाइनल में, रोजर फेडरर की बराबरी

author-image
एडिट
New Update
US ओपन: नोवाक जोकोविच 31वीं बार फाइनल में, रोजर फेडरर की बराबरी

यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है, उन्हें ये जीत एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर मिली है। उनकी इस जीत के बाद नोवाक 31वीं बार फाइनल में पहुंच गए हैं, इस ही के साथ उन्होंने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

जर्मनी के एलेक्जेंडर से किया था मुकाबला

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में जर्मनी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया है। ज्वेरेव ने नोवाक के साथ बेहतरीन मुकाबला लड़ा। पहला सेट जीतकर अगले दोनों सेट गवाने के बाद भी उन्होंने खेल को बनाए रखा और चौथे सेट में शानदार जीत दर्ज की। जोकोविच ने अंतिम सेट में ज्वेरेव को चारो खाने चित किया और 6-2 से सेट जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

राफेल को छोड़ देंगे पीछे

फाइनल में जोकोविच के पास मौका होगा कि वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल को सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकें। नोवाक के साथ रोजर और नडाल के नाम इस समय 20-20 ग्रैंडस्लैम खिताब है।

द सूत्र The Sootr एलेक्जेंडर ज्वेरेव नोवाक जोकोविच फाइनल US open novak Djokovic enter in final 31वीं बार फाइनल में नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में जीत