ग्वालियर की अनुष्का: कप्तानी में INDIA-B को जिताई BCCI चैलेंजर ट्रॉफी, ऑलराउंडर प्रदर्शन

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर की अनुष्का: कप्तानी में INDIA-B को जिताई BCCI चैलेंजर ट्रॉफी, ऑलराउंडर प्रदर्शन

ग्वालियर की 18 वर्षीय अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) INDIA-B की कप्तान है। अनुष्का की कप्तानी में इंडिया-B ने अंडर-19 गर्ल्स वन डे चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। ये टूर्नामेंट बीसीसीआई (BCCI) आयोजित कराती है। चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में अनुष्का ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैच में 54 रन की कप्तानी पारी खेली। साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते अनुष्का का सिलेशन मध्यप्रदेश (MP Womens Cricket Team) की सीनियर टीम में हुआ है।

घर की छत पर स्किल्स निखारी

अनुष्का और उनके भाई आयुष शुरुआत में छत पर किक्रेट खेलते थे। उसने बहन के शॉर्ट मारने के तरीके और बॉलिंग की स्किल्स को पहचान लिया था। अनुष्का के पिता बृहमोहन शर्मा ने बताया कि शुरुआत में आयुष ने हमें बताया कि अनुष्का अच्छी किक्रेट (Cricket) खेलती है लेकिन हमने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उसे समर कैंप भेजा, तो वहां भी उसने क्रिकेट को ही चुना।

उन्होंने बताया कि अनुष्का को प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली कामयाबी साल 2017 में मिली। जब वह UNDER-16 टीम के लिए खेली। पहले ही बड़े टूर्नामेंट में उसने बेस्ट ऑल राउंडर का खिताब अपने नाम किया। अनुष्का ने मध्यप्रदेश, BCCI सभी स्तर पर UNDER-19 चैंपियनशिप में कप्तानी की और जीत दिलाई।

इंडिया के लिए खेलना अनुष्का का सपना

अनुष्का के पिता बृजमोहन शर्मा ग्वालियर (Gwalior) के वरिष्ठ पत्रकार है। उन्होंने बताया कि अनुष्का का चयन मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में हो गया है। इसके कैम्प के लिए अनुष्का जयपुर से बैंगलौर रवाना हो गई हैं। अनुष्का का सपना इंडियंस वुमेन्स किक्रेट टीम का हिस्सा बनना है। उन्होंने बताया कि मेरा मकसद इंडिया के लिए खेलना है और उसी के लिए मेहनत कर रही हूं।

अनुष्का शर्मा Gwalior Anushka Sharma ग्वालियर की अनुष्का शर्मा किक्रेटर अनुष्का शर्मा bcci challenger trophy india b captain The Sootr bcci tournament