भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली साइबर क्रिमिनल्स के शिकार बन गए. एक साइबर क्रिमिनल ने उन्हें फोन कर खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताया। फिर उसने KYC अपडेट करने के बहाने से उनके बैंक अकाउंट से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए। कांबली ने इस संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से ट्रांजेक्शन को तत्काल कैंसिल करा दिया।
KYC अपडेट के नाम पर ठगी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कांबली के पास एक आदमी ने फोन किया कि वह बैंक का अधिकारी है। उनका KYC डाटा अपडेट करना है। ऐसे में वह एक ऐप को डाउन लोड करें। पुलिस के मुताबिक ऐप के अपलोड होते ही कांबली के मोबाइल का रिमोट एक्सेस उसे मिल गया और उसके पास बैंक से वन टाइम पासवर्ड भी आ गया। जिसके बाद उसने 1.1 लाख रुपये ट्रांसर्फर कर लिए।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले में बैंक से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि कांबली के अकाउंट से किसके अकाउंट में पैसा ट्रांसर्फर किया गया है। आरोपी को ट्रैक किया जा रहा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube