कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर द्रविड़ ने कैप देकर किया सम्मान, अनुष्का भी थीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर द्रविड़ ने कैप देकर किया सम्मान, अनुष्का भी थीं

चंडीगढ. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। पूर्व भारतीय कैप्टन विराट कोहली का यह 100वां मैच है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट के 100वें मैच में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें खास कैप दी। इस कैप पर 100 लिखा हुआ है। इस मौके पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान में मौजूद रहीं। उनके भाई भी इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद थे। मौजूदा खिलाड़ियों में कोहली के अलावा ईशांत शर्मा भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।  




— BCCI (@BCCI) March 4, 2022



ये बोले विराट: खास टोपी मिलने के बाद विराट ने कहा- यह मेरे लिए खास पल है। मेरी पत्नी और मेरे भाई यहां पर मौजूद हैं। सभी बहुत खुश और गर्व से भरे हुए हैं। ये टीम गेम है और यह आप सबके (पूरी टीम) बिना संभव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी शुक्रिया। मौजूदा समय में हम आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में जितना क्रिकेट खेलते हैं, इस बीच मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मैंने क्रिकेट के मूल फॉर्मेट में 100 मैच खेले।




— BCCI (@BCCI) March 4, 2022


BCCI Rahul Dravid Team India coach Cricket क्रिकेट virat kohli 100वां टेस्ट मोहाली बीसीसीआई 100th Test Mohali विराट कोहली Honor राहुल द्रविड़ सम्मान