भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली बार झलक सामने आई। भारतीय पारी के दौरान जब विराट ने अर्धशतक पूरा किया, तब स्टैंड्स में अनुष्का शर्मा की गोद में उनकी बेटी भी थीं। वामिका की पहली झलक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
'वामिका' की पहली झलक: मैच में विराट कोहली ने जैसे ही अपना अर्धशतक बनाया वाइफ अनुष्का खुशी से उछल पड़ीं। बेटी वामिका को गोद में लिए वह काफी देर तक ताली बजाती दिखीं और बेटी को इशारे से पापा विराट की दिखाते नजर आईं। दूसरी ओर, विराट भी बल्ले को गोद में बच्चे की तरह लेकर घुमाते नजर आए। वामिका की पहली झलक पाकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 23, 2022
1 साल की हुई वामिका: विराट कोहली की बेटी वामिका हाल ही में एक साल की हुई है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान 11 जनवरी को विराट और अनुष्का ने बेटी का पहला जन्मदिन मनाया था। दक्षिण अफ्रीका में ही एक बार ऐसा भी मौका आया था जब मीडियाकर्मी वामिका की तस्वीर आसानी से कैमरे में उतार सकते थे लेकिन अनुष्का शर्मा द्वारा दरख्वास्त किए जाने पर पत्रकारों ने ऐसा नहीं किया। इस बात को लेकर अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों की तारीफ भी की थी।