लंबे समय से विरूषका की बेटी वामिका की पहली झलक का फैंस इंतजार कर रहे थे। आखिरकार पहली बार वामिका की झलक सामने आई है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए। उन्हें एयरपोर्ट पर बस से उतरते हुए टीम के साथ स्पॉट किया गया। इसी दौरान बेटी वामिका का चेहरा पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया।
वामिका की पहली झलक पाने में सफल रहे पैपराजी
विराट जैसे ही बस से उतरे उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी से बेटी वामिका की फोटो नहीं खींचने का अनुरोध किया। लेकिन वामिका की फोटो पहले ही खींची जा चुकी थी। विरुष्का की कोशिश यही थी कि बेटी की तस्वीर कोई न ले। अनुष्का बेटी का चेहरा छिपाती रहीं और विराट रिक्वेस्ट करते रहे कि लेकिन इस बार पैपराजी कामयाब हो गए।
विराट ने बताया था क्यों बेटी का चेहरा सामने नहीं लाते
विराट और अनुष्का बेटी वामिका के साथ कई बार स्पॉट किए गए लेकिन हर बार उन्हें बेटी का चेहरा छिपाया। किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या पब्लिक अपीयरेंस में भी वामिका का फेस सामने नहीं आया था। कुछ दिन पहले विराट ने बताया था कि उन्होंने क्यों बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखा है। विराट ने कहा था कि बतौर कपल हमने तय किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे, जब तक कि वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube