New Update
/sootr/media/post_banners/9a995952500bdc9281913c44eb4682c0684673d86dbb5158ecf61a680b8e9fb9.jpg)
आपको आईपीएल को वो मैच याद है, अरे वो ही मैच जिसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली का टशन देखने मिला था... मैच के बाद के कई वीडियो भी वायरल हुए थे जिसमें कोहली-गंभीर की राइवलरी एक बार फिर फैंस ने देखी थी... इस मैच में जहां एक तरफ विराट जोश में थे वहीं गौतम भी काफी गंभीर हो गए थे...इस फाइट की शुरूआत करने वाले नवीन उल हक को आप कैसे भूल सकते हैं... इस पूरे किस्से के सूत्रधार तो नवीन उल हक ही थे...उन्होंने उस वक्त तो कुछ नहीं कहा था लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद अफगानी क्रिकेटर ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है....नवीन पहली बार विराट कोहली को लेकर खुल कर बोले हैं....