टी20 वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह मांग जोरों पर थी कि अब समय आ गया है, जब सफेद बॉल और लाल बॉल के फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। सफेद बॉल फॉर्मेट में रोहित शर्मा अपनी कामयाबी से लगातार प्रभावित कर रहे थे। विराट टी20 वर्ल्ड से पहले इस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे।BCCI वनडे फॉर्मेट के लिए भी उनसे यही उम्मीद कर रहा था। लेकिन विराट इसके लिए तैयार नहीं हुए तो अंत में उन्होंने खुद ही विराट को इस पद से हटा दिया।
कोहली को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम
वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसा होना ही था। बुधवार को बोर्ड ने वनडे टीम के कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली को स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिए पिछले 48 घंटों का इंतजार किया। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद बोर्ड ने खुद ही रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी।मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। कोहली 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की इच्छा पाले हुए थे।
कोहली के कुछ फैसलों से हार का सामना करना पड़ा
बतौर कप्तान विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार नजर आता है लेकिन नाजुक मौकों पर लिए गए कुछ फैसलों की वजह से विराट की कप्तानी को लेकर कई कंफ्यूजन भी रहते हैं। बतौर कप्तान विराट ने द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में उनके कुछ फैसलों की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
विराट कोहली बतौर वनडे कप्तान
मैच : 95
जीत : 65
हार : 27
टाई : 1
बेनतीजा : 2
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube