मुंबई. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हमेशा से उनका मुकाबला किसके साथ था और कौन उनका सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी है। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद 15 जनवरी को टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। इसके बाद वनडे सीरीज में वो बतौर बल्लेबाज भारत के लिए खेले। हालांकि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
अब इंडीज से मुकाबला: साउथ अफ्रीका के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले विराट नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और अब वो अपने बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं। ट्विटर पर फोटो शेयर करने के साथ विराट ने लिखा कि आपका मुकाबला हमेशा खुद से ही होता है।
Its always you vs you. pic.twitter.com/9zBG8O95Qp
— Virat Kohli (@imVkohli) January 30, 2022
विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान: विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं। वो पहले एशियाई कप्तान भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्म किया। कोहली के कप्तान रहते भारत अपने घरेलू पिचों पर सिर्फ 2 मैच हारा था। एक बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार इंग्लैंड ने उसे हराया था। वहीं वनडे में विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को 95 में से 65 मैच जिताए। वनडे में भी विराट जीत प्रतिशत के मामले में धोनी और गांगुली जैसे दिग्गजों से कहीं आगे हैं।
2 साल से सेंचुरी का इंतजार: इंटरनेशनल करियर में 11 साल में 70 शतक लगाने वाले विराट पिछले 2 साल से सेंचुरी के लिए तरस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विराट का फॉर्म खराब है और वो लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं। विराट लगातार अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं। उनका औसत भी बेहतरीन है और कई मैचों में वो अच्छी लय में भी दिखे, लेकिन कई बार अच्छी शुरुआत करने के बाद वे अचानक ही आउट हो जा रहे हैं। इस वजह से वो मैच जिताऊ पारियां नहीं खेल पा रहे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है और वनडे में उनके बल्ले से आखिरी शतक भी इसी टीम के खिलाफ निकला था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कोहली 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में एक बार फिर सेंचुरी इनिंग खेलेंगे।