IND vs SA: एल्गर को नॉटआउट दिया तो कोहली ने स्टंप माइक पर निकाली भड़ास, कहा ये..

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA: एल्गर को नॉटआउट दिया तो कोहली ने स्टंप माइक पर निकाली भड़ास, कहा ये..

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे टेस्ट में उस समय विवाद हो गया, जब तीसरे अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में डीन एल्गर को नॉटआउट दिया। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के फैसले से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने स्टंप माइक के पास आकर अपना गुस्सा निकाला। 



मैच में क्या हुआ था?: अफ्रीकी ब्रॉडकास्टर पर टीम इंडिया के और भी खिलाड़ी भड़के नजर आए और उन्होंने भी स्टंप माइक में जाकर बहुत भला बुरा बोला।दरअसल, विवाद की शुरुआत अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर से शुरू हुई। यह ओवर ऑफ स्पिनर आर अश्विन कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद अश्विन ने राउंड द विकेट आकर फेंकी और अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर डिफेंड करने की कोशिश में चूक गए और बॉल पैड पर जा लगी। टीम इंडिया ने LBW की अपील की और अंपायर मराय इरासमस ने भी एल्गर को आउट करार दिया।



DRS पर शुरू हुआ विवाद: अंपायर के फैसले से एल्गर भी सहमत नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर DRS की मांग की। अश्विन की गेंद डीन एल्गर के पैड पर घुटने से नीचे लगी थी। ऐसी परिस्थिति में खिलाड़ी का बचना लगभग नामुमकिन होता है, लेकिन बॉल ट्रेकिंग के हिसाब से गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई विकेट के ऊपर से जा रही थी। जिसके चलते थर्ड अंपायर ने एल्गर को नॉटआउट दे दिया।



स्टंप माइक पर भड़क उठे भारतीय खिलाड़ी: ओवर खत्म होते ही अश्विन, कोहली समेत कई खिलाड़ी स्टंप माइक के पास आकर कुछ बोलते सुने गए। अश्विन ने माइक के पास आकर कहा- आपको जीतने के लिए बेहतर रास्ते अपनाने चाहिए सुपरस्पोर्टस। कप्तान कोहली के भी चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। उन्होंने गुस्से में अपना पैर पटकते हुए स्टंप माइक के पास जाकर कहा- अपनी टीम पर भी ध्यान दिया करो, सिर्फ विपक्षी टीम पर ही नहीं। हर वक्त दूसरों को पकड़ने में लगे रहते हैं। वहीं राहुल का तो कहना था कि पूरा साउथ अफ्रीका हमारे 11 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा है।




— Xolani (@ThatXolani) January 13, 2022



कोहली की हरकत पर गंभीर नाखुश: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस हरकत से नाखुश नजर आए। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा- ये विराट की बेहद बचकाना हरकत है। मैच का नतीजा जो भी हो किसी भी खिलाड़ी को इस प्रकार का रवैया नहीं अपनाना चाहिए।


virat kohli angry ind vs sa Stump mic DRS Dean Elgar Wicket kohli angry कोहली का गुस्सा स्टंप माइक