सेंचुरियन में सेलिब्रेशन: कोच द्रविड़ और कप्तान कोहली जीत के बाद जमकर थिरके, वीडियो वायरल

author-image
एडिट
New Update
सेंचुरियन में सेलिब्रेशन: कोच द्रविड़ और कप्तान कोहली जीत के बाद जमकर थिरके, वीडियो वायरल

सेंचुरियन में टीम इंडिया की जीत के बाद खिलाड़ियों का जश्न जारी हाल ही में अश्विन, पुजारा और सिराज के डांस का वीडियो सामने आया था। अब विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ का डांस वायरल हो रहा है। द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ बतौर कोच सेंचुरियन टेस्ट करियर का पहला मैच था।



कोच और कैप्तान का सेंचुरियन में सेलिब्रेशन:

कोच द्रविड़ और कैप्टन कोहली के लिए ये जीत कितनी मायने रखती है। इसका अंदाजा इसी डांस वीडियो से लगाया जा सकता है। होटल कर्मचारियों के साथ दोनों ने डांस किया। टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में जीत के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।




— Amit Joshi (@iOnlyAJ) December 31, 2021



जीत के जश्म में डूबे खिलाड़ी:

इससे पहले आर अश्विन और चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद सिराज के डांस का वीडियो वायरल हो हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि सिराज और अश्विन दोनों शर्मीले पुजारा को भी थिरकने के बाद मजबूर कर देते हैं। इस वीडियो को आर अश्विन ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था।




— Ex Cricketer (@exx_cricketer) December 30, 2021


Rahul Dravid virat kohli ind vs as ashwin dance pujara dance centurion victory Dance Video Team India