मोहाली टेस्ट में हिटमैन ने जीता दिल, विराट कोहली को मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर'

author-image
एडिट
New Update
मोहाली टेस्ट में हिटमैन ने जीता दिल, विराट कोहली को मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर'

मोहाली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन विशेष तरीके से सम्मानित किया गया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।




— BCCI (@BCCI) March 5, 2022



विराट का सम्मान: भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। भारत ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 574 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम फील्डिंग के लिए मैदान में उतरी। लेकिन रोहित ने विराट को दोबारा आने को कहा। विराट ने भी उनकी बात रखी, हालांकि उन्हें नहीं पता था कि ये क्या हो रहा है.. पर विराट ने रोहित की बात मानी और वापस से मैदान में आने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में सभी ने बाउंड्री के पास खड़े होकर विराट के आने पर तालियां बजाईं। विराट भी डांस करते हुए हीरो की तरह मैदान में पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने सभी का आभार जताया। विराट ने 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें और दुनिया के 71वें खिलाड़ी बने। 



श्रीलंका ने चार विकेट खोए: इस दौरान भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टीम इंडिया की एक विशेष कैप देकर सम्मानित किया और बधाई दी। विराट ने इसके बाद पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए। अर्धशतक के पास पहुंचकर 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत की ओर से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार 175 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। जवाब में श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 108 रनों पर 4 विकेट खो दिए। पथुम निसानका नाबाद 26 और चरित असलंका 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।


भारत India विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli rohit sharma BCCI बीसीसीआई Indian team भारत बनाम श्रीलंका भारतीय टीम गार्ड ऑफ ऑनर virat 100th test guard of honour india vs srilanka विराट 100 वां टेस्ट