#SunoKohli: विराट ने कहा- दिवाली की टिप्स दूंगा, लोग बोले- आप तो बस ट्रॉफी जीतो

author-image
एडिट
New Update
#SunoKohli: विराट ने कहा- दिवाली की टिप्स दूंगा, लोग बोले- आप तो बस ट्रॉफी जीतो

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने ट्विटर पर दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें विराट दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) को लेकर कुछ टिप्स दे रहे हैं। विराट ने कहा कि सभी दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे ये त्योहार नजदीक आ रहा है। मैं आपके परिवार और दोस्तों को सार्थक दीवाली मनाने और उसका लुत्फ उठाने के लिए टिप्स (Tips) दूंगा। कोहली का ये ट्वीट एक वर्ग को अच्छा नहीं लगा। उन्हें सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।इस वीडियो के आने के बाद #SunoKohli ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। लोग मीम बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पिछले साल भी कोहली को दीवाली के समय काफी ट्रोल किया गया था। दीवाली पर उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं थी और अपने मैसेज में पटाखे ना चलाने की अपील भी की थी।

कोहली का वीडियो

— Virat Kohli (@imVkohli) October 17, 2021

हम तो सालों से दिवाली मना रहे

एक यूजर ने लिखा- हम लोग तो हजारों सालों से दिवाली मनाते चले आ रहे हैं। अब एक क्रिकेटर से इसकी टिप्स लेना जरूरी नहीं। 

जो आपके लिए संभव नहीं तो ना करें

एक यूजर ने लिखा- अपना त्योहार कैसे मनाना है, ये हम जानते हैं। अपने ज्ञान का इस्तेमाल ट्रॉफी जीतने में करें, जो आपके लिए संभव नहीं।

विराट को दिवाली की ज्यादा चिंता क्यों?

रेखा हुंबले ने तंज कसा- विराट कुछ ज्यादा ही सांप्रदायिक हो गए हैं। उन्हें दिवाली की फिक्र ज्यादा है, ईद की नहीं।

दुबई में है टीम इंडिया

टीम इंडिया इस समय टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) के लिए दुबई में है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम पहला वार्म अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है।

virat kohli Diwali celebration Users Angers trolled The Sootr video सजेशन कोहली का सुझाव ट्रोल दिवाली सेलिब्रेशन विराट कोहली के वीडियो पर यूजर्स नाराज