दुबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट और बाबर आजम ने मिलाया हाथ, पाक कैप्टन पहले भी कर चुके हैं कोहली की हौसलाअफजाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दुबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट और बाबर आजम ने मिलाया हाथ, पाक कैप्टन पहले भी कर चुके हैं कोहली की हौसलाअफजाई

DUBAI. यहां क्रिकेट का एशिया कप शुरू होने वाला है। 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले ग्राउंड पर दो दिग्गज खिलाड़ियों की गर्मजोशी देखने को मिली। प्रैक्टिस पर जाते विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान ने हाथ मिलाया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है।



वीडियो देखें 






— BCCI (@BCCI) August 24, 2022



विराट को बूस्ट कर चुके हैं बाबर



विराट कोहली लंबे वक्त से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब विराट लगातार फ्लॉप हो रहे थे, तब बाबर ने विराट हौसला बढ़ाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कोहली को टैग किया था। इस पोस्ट में बाबर ने लिखा था- ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।इस पोस्ट पर विराट ने जवाब देते हुए लिखा था, 'धन्यवाद, आगे बढ़ते रहें और चमकते रहें। आपको शुभकामनाएं।'




— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022



3 साल से विराट के बल्ले से सेंचुरी नहीं



विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट और इंटरनेशनल नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उन्होंने तब बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में अपनी आखिरी सेंचुरी अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।


India Asia Cup Performance Virat Kohli Form India-Pakistan Match in Asia Cup Virat-Babar Azam hand shake in Dubai विराट कोहली प्रैक्टिस दुबई में एशिया कप Virat Kohli Practice भारत का एशिया कप में प्रदर्शन विराट कोहली का फॉर्म एशिया कप में भारत-पाक मैच विराट-बाबर आजम ने मिलाया हाथ Asia Cup in Dubai