DUBAI. यहां क्रिकेट का एशिया कप शुरू होने वाला है। 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले ग्राउंड पर दो दिग्गज खिलाड़ियों की गर्मजोशी देखने को मिली। प्रैक्टिस पर जाते विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान ने हाथ मिलाया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है।
वीडियो देखें
Hello DUBAI ????????
Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia ???????? pic.twitter.com/bVo2TWa1sz
— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
विराट को बूस्ट कर चुके हैं बाबर
विराट कोहली लंबे वक्त से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब विराट लगातार फ्लॉप हो रहे थे, तब बाबर ने विराट हौसला बढ़ाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कोहली को टैग किया था। इस पोस्ट में बाबर ने लिखा था- ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।इस पोस्ट पर विराट ने जवाब देते हुए लिखा था, 'धन्यवाद, आगे बढ़ते रहें और चमकते रहें। आपको शुभकामनाएं।'
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best ????
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022
3 साल से विराट के बल्ले से सेंचुरी नहीं
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट और इंटरनेशनल नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उन्होंने तब बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में अपनी आखिरी सेंचुरी अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।