ये लापरवाही है: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारतीय टीम ने की नाइट पार्टी, कप्तान नहीं आए नजर

author-image
एडिट
New Update
ये लापरवाही है: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारतीय टीम ने की नाइट पार्टी, कप्तान नहीं आए नजर

भारतीय टीम को अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया जमकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि इस दौरान टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से खुद को तरोताजा रखने के लिए मस्ती भी कर रहे हैं। प्रैक्टिस से टाइम निकालकर टीम इंडिया अफ्रीका में पार्टी कर रही है। लेकिन इस पार्टी में टीम के कप्तान विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं।

क्या अभी भी गुस्से में हैं विराट ?

पार्टी की कुछ तस्वीरें टीम मेंबर्स ने ही शेयर की हैं। इसमें कोच राहुल द्रविड़, सपोर्टिंग स्टाफ, सीनियर मेंबर चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं। लेकिन कोहली का दिखाई नहीं दिए। बता दें कि अफ्रीकी दौरे पर रवाना होने से पहले BCCI के कोहली को वन डे सीरिज में कप्तानी से हटाए जाने के बाद अनबन की खबरें सामने आई थी।

मयंक अग्रवाल ने शेयर की फोटोज

पार्टी की कुछ तस्वीरें ओपनर मयंक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें खिलाड़ियों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आए। मयंक अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा- बारबेक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं। रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल के खेलने के चांस बढ़ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए इस तरह से खुले में पार्टी में करना काफी खतरनाक हो सकता है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

virat kohli Team India party South Africa Tour absent from team india night party