DELHI: एक्सरसाइज करते हुए विराट ने किया वीडियो शेयर, इंस्टा में हैं सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: एक्सरसाइज करते हुए विराट ने किया वीडियो शेयर, इंस्टा में हैं सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय 

Delhi. विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सोशल मीडिया (Social media)पर काफी एक्टिंव रहते है। हाल ही में विराट ने एक्सरसाइज करते हुए की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उनका ये एक्सरसाइज करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 





ये काफी दिनों से पेंडिंग था-कोहली 





विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram video) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) पर एक्सरसाइज (exercise) करते दिखाई दे रहे है। फैंस उनका ये वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। वीडियो के कैप्शन में विराट ने लिखा-ये काफी दिनों से पेंडिंग था,लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादा देर नहीं हुई है। 







View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)





वेस्टइंडीज दौरे पर विराट को आराम





भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने हैं। कोहली को इस दौरे पर आराम दिया गया है। अब कोहली अगस्त में शुरू होने वाले एशिया कप में लौट सकते हैं।





विराट के इंस्टा पर इतने फॉलोअर्स 





टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम (instagram) पर 200 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स ( Virat Instagram Followers) हो गए हैं। कोहली इतने फॉलोअर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं दुनियाभर के स्पोर्ट्स सितारों में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। 





सोशल प्लेटफार्म की रिच लिस्ट में 19वें नंबर पर 





दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में विराट 61वें स्थान पर हैं। इस सूची में शामिल होने में कोहली इकलौते क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं। वो इंटरनेट पर रिच लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा 27वां पर है। सूत्रों के मुताबिक विराट हर पोस्ट से 8 करोड़ रुपए कमाते है। 











 



एक्सरसाइज वीडियो पंजाबी सॉन्ग सोशल मीडिया exercise video टीम इंडिया Punjabi Song instagram followers virat kohli new delhi प्रियंका चोपड़ा विराट कोहली Team India Social Media Sports