DELHI. वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच (India vs West Indies) में 5 विकेट से जीत हासिल की है। इसक साथ वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 139 रन बनाए। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 139 रन का टारगेट दिया था,जिसे उन्होंने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उन्होंने 31 बॉल में 31 रन की पारी खेली।
हार्दिक पंड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय (obed macaw) ने बोलिंग करते हुए 6 विकेट लिए। जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए।
लेट शुरु हुआ मैच
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies)के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच (Second match of T20series)लेट शुरू हुआ। लेकिन इस बार मैच लेट शुरू होने की वजह बारिशन नहीं थी। दरअसल खिलाड़ियों का सामान टाइम से नहीं पहुंचा था। पहले मैच रात 8 बजे शुरू होना था लेकिन ये मैच रात 11 बजे शुरू हुआ।
दोनों टीमों
- इंडिया टीम- रोहित शर्मा (कैप्टन), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह,ऋषभ पंत , रवींद्र जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार,दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या।