साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया है। इंदौर के वेंकटेश अय्यर का ये डेब्यू मैच था। इस मैच में अय्यर (venkatesh iyer) कोई कमाल नहीं कर सके। वह सिर्फ सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले मिले मौकों को भी अय्यर किसी बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अय्यर टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल थे। इसके बाद भी अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई गई। किक्रेट एक्सपर्ट इसे कप्तान राहुल की बड़ी भूल बता रहे हैं। वहीं इसको लेकर ओपनर शिखर धवन यानी गब्बर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसलिए नहीं कराई बॉलिंग: मैच के बाद शिखर धवन ने इसकी वजह बताई। उन्होंने कहा कि हमें उनकी जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें विकेट से मदद भी मिल रही थी। आखिर में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता था। बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं गिर रहा था तो हमारी सोच मुख्य गेंदबाजों को वापस लाने की थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। फिर अंत में हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना जरूरी था।
धवन ने अच्छी वापसी: धवन ने मैच में 79 रन की पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इसको लेकर कहा कि आपको मैच की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है, हमेशा टीम को पहले रखना चाहिए। आपका व्यक्तिगत खेल महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही साथ यह जानना भी जरूरी है कि आप टीम के लिए अपने खेल को कैसे बदल सकते हैं। जैसे अगर टीम को पार्टनरशिप की जरूरत है, तो आपको उस तरह से खेलना चाहए। मुझे लगता है कि यह सब समय और अनुभव के साथ होता जाएग।
अय्यर की बॉलिंग: वह बैटिंग ऑलराउंडर है। कम स्पीड से वह गेंदबाजी करते हैं। धीमी गति होने की वजह से बल्लेबाज अय्यर की गेंदों पर हमला बोलते हैं, और लापरवाही के चलते विकेट खो देते हैं। यहीं अय्यर की गेंदों की खासियत है।