Delhi.कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में पहली बार महिला क्रिकेट(women's cricket for the first time) को शामिल किया गया है। इसके लिए इंडिया महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाएंगे। इसमें 72 देशों के लगभग 4,500 एथलीट कॉम्पटिशन करेंगे। पहला मैच वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) रहेंगी। जबकि उप-कप्तानी स्मृति मंधाना (Vice-Captain Smriti Mandhana) संभालेंगी।
15 सदस्यीय टीम
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (Board of Cricket Control in India) ने गेम्स के लिए 15 लोगों की टीम का ऐलान किया है। टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा, एस. मेघना और यास्टिका भाटिया हैं। मिडिल ऑर्डर में स्नेह राणा, पुजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा और कैप्टन हरमनप्रीत कौर हैं। हरलीन देओल, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स भी हैं।
इतने साल बाद हो रही गेम्स में क्रिकेट की वापसी
CWG में 24 साल के बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है। इससे पहले 1998 में क्रिकेट को इन गेम्स में शामिल किया गया था।
जानें टीमें
- ग्रुप-ए- ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, पाकिस्तान, बारबाडोस
इंडिया महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कैप्टन),स्मृति मंधाना,तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, शेफाली वर्मा, एस मेघना, मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़,स्नेह राणा पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर और राधा यादव।
स्टैंडबाय- ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर