Mumbai. वुमन टी-20 (Women T20) चैलेंज आज से शुरू होगा है। ये मैच 28 मई तक चलेगा। तीन टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाएंगे। तीन लीग चरण के मैच होंगे और एक फाइनल (final) खेला जाएगा।
BCCI ने किया टीमों का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (The Board of Control for Cricket in India) ने टीमों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा उन्होंने मुकाबले का शेड्यूल (schedule) भी जारी कर दिया है। पहला मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।
इतने बजे देख सकेंगे मैच
वुमन टी-20 का पहला मुकाबला, टीम ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच होगा। मैच को हॉटस्टार (hotstar) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) पर शाम साढ़े 7 बजे से लाइव (live) देख सकते हैं।
3 टीमें करेंगी एक-दूसरे से मुकाबला
वेलोसिटी (Velocity), ट्रेलब्लेजर (Trailblazer) और सुपरनोवा (Supernova) टीमें टूर्नामेंट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। वेलोसिटी टीम की कैप्टन दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), सुपरनोवा टीम का कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ट्रेलब्लेजर टीम की कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) होंगी।
यहां खेला जाएगा मैच
वुमन टी-20 टूर्नामेंट पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( MCA) में खेला जाएगा। बीसीसीआई महिला चयन समिति (BCCI Women's Selection Committee) ने तीन टीमों का सलेक्शन किया है और हर टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं।
वुमन टी-20 चैलेंज की तीनों टीमें
वेलोसिटी टीम - इस टीम में दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी.नवगीर, सिमरन बहादुर,कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स,माया सोनवणे, नत्थकन चैंथम, राधा यादव,आरती केदार, लौरा वोल्वार्ड्ट, शिवाली शिंदे, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा शामिल हैं।
ट्रेलब्लेजर टीम - इस टीम में स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, सोफिया ब्राउन, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर शामिल हैं।
सुपरनोवा टीम - इस टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप कप्तान), अलाना किंग,चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, मेघना सिंह, मोनिका पटेल,पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, आयुष सोनी, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी शामिल हैं।