भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बरकरार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद बरकरार

हेमिल्टन. भारत ने महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 110 रन के बड़े स्कोर से हरा दिया। भारत ने बांग्लादेश को 230 रन का टारगेट दिया था। जबाव में बांग्लादेश की टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सलमा खातून ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 4 विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकार ने 2-2 विकेट लिए।    





टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ ये लगातार 5वीं जीत है। जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। अब भारत को अपना बचा हुआ इकलौता मुकाबला 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का दावा मजबूत कर लिया है।







— ICC (@ICC) March 22, 2022





भारत की यास्तिका टॉप स्कोरर: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 229 रन बनाए। यास्तिका भाटिया (50) टॉप स्कोरर रही, शेफाली वर्मा ने 42 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2 विकेट नाहिदा अख्तर के खाते में आए। 7वें विकेट के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने 38 गेंदों पर 48 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। आखिर के ओवरों में दोनों खिलाड़ियों ने मैदान के हर कोने में जोरदार शॉट्स लगाए। स्नेह 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर जहांआरा आलम की गेंद पर आउट हुई। वहीं, पूजा ने 33 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। अंतिम 5 ओवर में टीम इंडिया ने 46 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में पूजा 3 बार 30+ का स्कोर बना चुकी है।



भारत India क्रिकेट Cricket Sneh Rana स्नेह राणा Bangladesh बांग्लादेश Mithali Raj मिताली राज Women World Cup Yastika Bhatia महिला वर्ल्ड कप यास्तिका भाटिया