EUGENE: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 आज से शुरू, इंडिया को खिलाड़ियों से काफी उम्मीद, 24 जुलाई तक चलेगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
EUGENE: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 आज से शुरू, इंडिया को खिलाड़ियों से काफी उम्मीद, 24 जुलाई तक चलेगी

Eugene. ट्रैक एंड फील्ड का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2022 (World Athletics Championship) आज यानी 15 जुलाई(शुक्रवार) से शुरू हो रहा है। 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अमेरिका में होगा और ये 24 जुलाई तक चलेगी।  इसमें 200 देशों के लगभग 2000 एथलीट 50 इवेंट (49+1 टीम)में भाग लेंगे। 



नीरज, अविनाश, श्रीशंकर से भारत को उम्मीदें



भारत को नीरज, अविनाश(Avinash), श्रीशंकर से उम्मीदें है कि वो देश का नाम रोशन करके ही वापस आएंगे। अपने खिलाड़ियों से इस बार 19 साल का मेडल का सूखा खत्म करने की आशाएं हैं। ट्रैक एंड फील्ड का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पेरिस में आखिरी बार इंडिया ने 2003 में जीत हासिल की थी। ये जीत लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज (Long Jumper Anju Bobby George) ने अपने नाम की थी। उन्होंने पेरिस में 6.70 मीटर जंप कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार देश को नीरज,अविनाश, श्रीशंकर समेत कई अन्य खिलाड़ियों से जीत की उम्मीद है। 



चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इंडियन टीम



पुरुष: 




  • जैवलिन थ्रो-नीरज चोपड़ा और रोहित यादव


  • शॉटपुट-तजिंदर पाल सिंह तूर 

  • 3000 मी स्टीपलचेस- अविनाश साबले

  • हर्डल-एमपी जाबिर 

  • लॉन्ग जंप- मुरली श्रीशंकर, मुहम्मद अनस याहिया, जेसविन एल्ड्रिन

  • ट्रिपल जंप-अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल, एल्धोस पॉल 

  • रेस वॉक-संदीप कुमार

  • 4x400 मी रिले- निरमल टोम, राजीव अरोकिया, मुहम्मद अजमाल, नागनाथन पंडी, राजेश रमेश, अनस याहिया



  • महिला:




    • 200 मीटर रिले- धनलक्ष्मी सेकर 


  • जैवलिन थ्रो-अन्नू रानी

  •  20 किमी रेस वॉक-प्रियंका गोस्वामी

  • 3000 मी स्टीपलचेस-पारुल चौधरी 

  • 400 मीटर-ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा 






  •  


    अमेरिका वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप Sports Eugene World Athletics Championship Avinash Long Jumper Anju Bobby George ट्रैक एंड फील्ड वर्ल्ड कप नीरज अविनाश श्रीशंकर लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज नीरज चोपड़ा और रोहित यादव