Eugene. ट्रैक एंड फील्ड का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2022 (World Athletics Championship) आज यानी 15 जुलाई(शुक्रवार) से शुरू हो रहा है। 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अमेरिका में होगा और ये 24 जुलाई तक चलेगी। इसमें 200 देशों के लगभग 2000 एथलीट 50 इवेंट (49+1 टीम)में भाग लेंगे।
नीरज, अविनाश, श्रीशंकर से भारत को उम्मीदें
भारत को नीरज, अविनाश(Avinash), श्रीशंकर से उम्मीदें है कि वो देश का नाम रोशन करके ही वापस आएंगे। अपने खिलाड़ियों से इस बार 19 साल का मेडल का सूखा खत्म करने की आशाएं हैं। ट्रैक एंड फील्ड का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पेरिस में आखिरी बार इंडिया ने 2003 में जीत हासिल की थी। ये जीत लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज (Long Jumper Anju Bobby George) ने अपने नाम की थी। उन्होंने पेरिस में 6.70 मीटर जंप कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार देश को नीरज,अविनाश, श्रीशंकर समेत कई अन्य खिलाड़ियों से जीत की उम्मीद है।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाली इंडियन टीम
पुरुष:
- जैवलिन थ्रो-नीरज चोपड़ा और रोहित यादव
महिला:
- 200 मीटर रिले- धनलक्ष्मी सेकर