संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का 23वां मैच आज बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 139 रन ही बना पाई और तीन रनों से यह मैच हार गई। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने सिर्फ नौ रन दिए और इस वर्ल्डकप में अपनी टीम को पहली जीत दिला दी।
वेस्टइइंडीज की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। ऐविन लुईस (6) को मुस्ताफिजुर रहमान ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मेहदी हसन ने क्रिस गेल (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर मेहदी हसन ने शिमरोन हेटमायर (39) को लांग ऑफ में सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। यहां से किरोन पोलार्ड और चेस ने कैरेबियाई पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान रनगति बेहद धीमी रही।फिर पोलार्ड रिटायर्ड हुए और अगली ही गेंद पर रसेल को तास्किन अहमद ने रनआउट किया। यहां से निकोलस पूरन (40) ने रोस्टन चेस (39) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और वेस्टइंडीज की रनगति को बढ़ाया।
शरीफुल इस्लाम ने लगातार दो गेंदों पर पूरन और चेस को आउट कर दिया। पूरन का डीप कवर में मोहम्मद नईम ने कैच पकड़ा। चेस क्लीन बोल्ड हुए। मुस्ताफिजु रहमान ने फिर ड्वेन ब्रावो (1) को सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट कराया। जेसन होल्डर 15* और दोबारा बल्लेबाजी करने आए किरोन पोलार्ड 14* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।
बांग्लादेश की पारी
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी धीमी रही और पांचवें ओवर में 21 के स्कोर पर शाकिब अल हसन (12 गेंद 9) और छठे ओवर में 29 के स्कोर पर मोहम्मद नईम (19 गेंद 17) आउट हो गए। 11वें ओवर में 60 के स्कोर पर सौम्य सरकार भी 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा और महमुदुल्लाह के साथ 16वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन 19वें ओवर में 130 के स्कोर पर लिटन दास 43 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए।
महमुदुल्लाह ने 24 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वेस्टइंडीज की तरफ से रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, अकील होसैन और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। सुपर 12 में वेस्टइंडीज का अगला मैच 4 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश का अगला मैच 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
दोनों देशों की टीमें
WI- क्रिस गेल, एविन लेविस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, रवि रामपॉल
BAN- मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।