दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में लिया संन्यास

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में लिया संन्यास

ब्रिसबेन. दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया। ऑस्ट्रेलियाई स्टार बार्टी के अचानक लिए संन्यास के फैसले से टेनिस जगत और सभी लोग हैरान हैं। एश्ले बार्टी ने इस साल की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। एश्ले बार्टी 44 सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थीं। एश्ले बार्टी ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की, इस दौरान वे काफी भावुक हो गईं थीं।




View this post on Instagram

A post shared by Ash Barty (@ashbarty)



एश्ले बार्टी के लिए भावुक पल: इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा करते वक्त बार्टी की आंखों से आंसू बह निकले। उन्होंने कहा कि आज मुश्किल दिन है और उनके लिए भावुक पल है। क्योंकि वे टेनिस से रिटायरमेंट का ऐलान कर रही हैं। एश्ले बार्टी ने कहा कि वे खुश हैं और बिल्कुल तैयार हैं। वे दिल से जानती हैं कि ये सही कदम है। बार्टी ने कहा कि टेनिस ने उन्हें उनके सपनों की हर चीज दी है। लेकिन अब रैकेट रखने और दूसरे सपनों को पूरा करने का वक्त आ गया है। एश्ले बार्टी ने टेनिस और उनके समर्थकों को धन्यवाद दिया।



2 सालों से बार्टी नंबर-1: ऑस्ट्रेलियाई स्टार एश्ले बार्टी पिछले दो साल से टेनिस रैंकिंग में नंबर-1 बनी हुई हैं। बार्टी ने तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल्स, 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। बार्टी ने अपने छोटे से करियर में 15 सिंगल और 12 मिक्सड खिताब अपने नाम किए। संन्यास से पहले एश्ले बार्टी ने टेनिस से कुछ समय तक ब्रेक लिया था, लेकिन लोग ये नहीं जानते थे कि एश्ले बार्टी अब प्रोफेशनल टेनिस कोर्ट पर कभी नहीं उतरेंगी।



टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बार्टी को दी बधाई: संन्यास का ऐलान करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेनिस एसोसिएशन ने एश्ले बार्टी को बधाई दी। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट में लिखा कि खेल और दुनिया भर की महिलाओं के लिए अविश्वसनीय एम्बेसडर बनने के लिए आपको बधाई। ऐश हम आपको बहुत याद करेंगे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले बार्टी को जीवन के दूसरे अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं।




— TennisAustralia (@TennisAustralia) March 23, 2022


एश्ले बार्टी रिटायरमेंट एश्ले बार्टी australian women tennis player world number one ashleigh barty tennis ashleigh barty retirement ashleigh barty retire संन्यास एश्ले बार्टी रिटायर Australia टेनिस