New Update
/sootr/media/post_banners/e5b19f17142ebe0a56b50ac0e4cce6a467969d157c1a196f30d66830b495eeff.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में उलटफेर का दौर जारी है। गुरूवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दे दी। सिर्फ 1 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर ही डांस किया। खिलाड़ियों के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।