HARARE: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता, फिर कप्तान के विकेट ने दिया टीम इंडिया को पहला झटका

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
HARARE: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता, फिर कप्तान के विकेट ने दिया टीम इंडिया को पहला झटका

HARARE. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बेटिंग चुनी। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए इंडियन टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में दो चेंजेस किए हैं। टीम के कप्तान केएल राहुल ने दो फास्ट बॉलर्स मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को हटा कर दीपर चाहर और आवेश खान को टीम में शामिल किया है। एशिया कप टीम के आवेश खान को पहली बार ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल रहा है। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को भी एक मैच खेलने नहीं मिला। 




— BCCI (@BCCI) August 22, 2022



चैलेंजिग प्ले रखना चाहते हैं KL Rahul



publive-image



केएल राहुल ने वनडे सीरीज के तीनों मैच में टॉस जीता। पिछले दो मैच में उन्होंने टॉस जीतने पर बॉलिंग को प्रायोरिटी दी, लेकिन इस बार राहुल ने बेटिंग चुनी है। केएल राहुल ने इस बारे में कहा कि हम बेटिंग करना चाहते थे, क्योंकि हम अपने सामने चैलेंजिंग प्ले रखना चाहते थे। मैं क्रीज पर समय बिताने के लिए बेताब हूं और कुछ रन बनाना चाहता हूं। हालांकि, कप्तान से ही टीम को पहला झटका मिला है। 



कप्तान K L राहुल 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे.. 



publive-image



ब्रैड एवंस ने केएल राहुल का विकेट गिराकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया है। केएल राहुल को ब्रैड एवंस ने 30 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया है। शिखर धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 68/1 है। अब शुभमन गिल, धवन के साथ क्रीज पर हैं।



Zimbabwe v/s India



प्लेइंग इलेवन (India) में शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और आवेश खान शामिल हैं। वहीं प्लेइंग इलेवन (Zimbabwe) में काइतानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्ग्वे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा खेलेंगे।


केएल राहुल क्लीन बोल्ड जिम्बाबवे v/s इंडिया 3rd ODI वन डे सीरीज 3rd मैच इन हरारे प्लेइंग इलेवन जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन इंडिया कप्तान केएल राहुल जिम्बाब्वे v/s भारत वन डे मैच Playing eleven Zimbabwe Playing eleven India One day series 3rd match in Harare Captain KL Rahul Zimbabwe v/s India one day match
Advertisment