स्पोर्ट्स डेस्क. अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराया है। लगातार दूसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 332 रनों का टारगेट दिया था। बांग्लादेश की टीम 43.2 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई।
???? RESULT | AFGHANISTAN WON BY 142 RUNS#AfghanAtalan backed up their brilliant batting effort with a much better bowling performance to beat the @BCBtigers by 142 runs and secure their first-ever series victory over Bangladesh in the format. ????#BANvAFG2023 | #XBull pic.twitter.com/U3BSfIAtMI
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
अफगानिस्तान के दोनों ओपनरों ने लगाए शतक
The moment @RGurbaz_21 reached his 4th ODI hundred! ????#AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull pic.twitter.com/0AmNoEtGol
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
When @IZadran18 brought up his 4th ODI hundred! ????#AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull pic.twitter.com/Lv1eV610cg
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 8, 2023
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने शतक लगाए। गुरबाज ने 145 और जदरान ने 100 रन बनाए। दोनों ने 256 रनों की पार्टनरशिप की। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन बना दिए। 332 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 43.2 ओवर में 189 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और स्पिनर मुजीब-उर रहमान ने 3-3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराया
अफगानिस्तान ने पहला वनडे 17 रन से जीता था, अब दूसरा मैच 142 रन से जीतने के बाद टीम ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले दोनों के बीच 2016 और 2022 में 2 वनडे सीरीज हुई थी, दोनों में बांग्लादेश को 2-1 से जीत मिली थी।
ये खबर भी पढ़िए..
11 जुलाई को खेला जाएगा तीसरा वनडे
वनडे सीरीज का तीसरा मैच 11 जुलाई को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। वनडे के बाद दोनों टीमें 3 टी-20 भी खेलेंगी। दोनों के बीच एक टेस्ट भी खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने 546 रन से जीता था।