एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान 2 रन से हारा, श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंची, कुशल मेंडिस ने खेली 92 रन की पारी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान 2 रन से हारा, श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंची, कुशल मेंडिस ने खेली 92 रन की पारी

स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में मंगलवार, 5 सितंबर को  श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हरा दिया। वहीं, इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है। जबकि अफगान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 292 रन बनाने थे, लेकिन पूरी अफगान टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर सिमट गई। 







— Utkarsh (@utkarshh_tweet) September 5, 2023







— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 5, 2023





सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगान टीम को मिला था कठिन टारगेट





टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। इस तरह अफगानिस्तान टीम के सामने जीत के लिए 292 रनों का टारगेट था, लेकिन अफगान टीम को सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए लक्ष्य 37.1 ओवर या उससे पहले हासिल करना था। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। नबी ने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। वहीं, अफगान कप्तान हशमुतल्लाह शाहीदी ने 66 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।





श्रीलंका के रजिथा सबसे घातक साबित हुए





श्रीलंका के लिए कसून रजिथा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि दुनिथ वेलेगेल्ले और धनंजय डी सिल्वा को 2-2 कामयाबी मिली। महीश तीक्ष्णा और महीथा पथिराना ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।





कुशल मेंडिस ने खेली 92 रन की पारी





पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। वे आठ रन से सेंचुरी बनाने से चूक गए। कुशल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रन बनाए। कुशल ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि चरिथ असलंका ने 43 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए गुलब्दीन नैब ने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट झटके, जबकि मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट अपने नाम किया।



Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 Afghan team lost by 2 runs Sri Lankan team reached Super-4 अफगान टीम 2 रन से हारी श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंची