इंदौर में अफगानिस्तान टीम खेलेगी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच, वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे 24 सितंबर को एमपी में

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में अफगानिस्तान टीम खेलेगी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच, वर्ल्ड कप से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे 24 सितंबर को एमपी में

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच होगा। विश्व कप से पहले होने वाली यह वडे सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होगी। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलेगी। अफगानिस्तान से होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में 14 जनवरी को होगा।



भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज दोनों के लिए अहम



भारतीय क्रिकेट टीम अपने 2023-24 घरेलू सीजन की शुरुआत सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 सितंबर (मोहाली), 24 सितंबर (इंदौर) और 27 सितंबर (राजकोट) में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा।



ये भी पढ़ें...



वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को ड्रॉ मैच से हुआ नुकसान, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से पिछाड़ा, जानें क्या है ये खेल



वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा टी 20 सीरीज



वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर देगा और टीम पूरे सत्र में कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबले विशाखापट्टनम (23 नवंबर), तिरुवंनतपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), नागपुर (01 दिसंबर) और हैदराबाद (03 दिसंबर) में खेले जाएंगे।। 



भारत नए साल की शुरुआत अफगानिस्तान से खेल कर करेगा



भारत जनवरी 2024 में तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी कर साल की शुरुआत करेगा। ये टी20 मुकाबले 11 जनवरी को मोहाली में, 14 जनवरी को इंदौर में और 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेले जाएंगे। यह भारतीय सरजमीं पर अफगानिस्तान की पहली द्विपक्षीय सीमित ओवर सीरीज होगी। 



'एंथनी डी मेलो ट्रॉफी' अगले साल



इंग्लैंड जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएगी। 'एंथनी डी मेलो ट्रॉफी' के लिए भारत और इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी को हैदराबाद में होगी। सीरीज के अगले चार मैच विशाखापट्टनम (02-06 फरवरी), राजकोट (15-19 फरवरी), रांची (23-27 फरवरी) और धर्मशाला (07-11 मार्च) में आयोजित होंगे। 


Cricket News होलकर स्टेडियम में होंगा वनडे मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच इंदौर में भारत-अफगानिस्तान मैच ODI match to be held at Holkar Stadium स्पोर्ट्स न्यूज़ India-Australia ODI match India-Afghanistan match in Indore Sports News क्रिकेट न्यूज