मैच से पहले कंगारुओं को एक और झटका, हेजलवुड के बाद आईपीएल में महंगे बिके ग्रीन भी घायल 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मैच से पहले कंगारुओं को एक और झटका, हेजलवुड के बाद आईपीएल में महंगे बिके ग्रीन भी घायल 

BHOPAL.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैच होना हैं। पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवारी से शुरू होगा। मेहमान आस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले से चोटिल हालत में टीम के साथ आए हैं। उनका नागपुर टेस्ट में खेलना नामुमकिन था। अब मेहमान टीम के स्टार आलराउंडर कैमरून ग्रीन का भी पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है। इसका खुलाशा कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने किया है। स्मिथ ने बताया कि ग्रीन ने नेट्स पर बॉलर्स के साथ प्रेक्टिस नहीं की है, क्योंकि उनकी उंगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। माना जा रहा कि कंगारू टीम को हेजलवुड के बाद ग्रीन के पहले टेस्ट में न खेलने की अनिश्चितता से बड़ा झटका लगा है। यहां बता दें, ग्रीन को मुंबई इंडियन ने 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। वे मुंबई इंडियन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।



ग्रीन को मेलबर्न में लगी थी चोट



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले माह मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज एनरिच नार्जे की गेंद से ग्रीन घायल हो गए थे। हालांकि ग्रीन ने वहां नाबाद 51 रन बनाए थे। इसके बाद पहली पारी में पांच विकेट झटकने लेने वाले ग्रीन सिडनी में खेले गए टेस्ट में नहीं खेल सके थे।



ये भी पढें...



रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश का इस बार भी मुकाबला बंगाल के साथ, पिछली बार SF में WB को हराकर चैंपियन बना था



ग्रीन ने नहीं की प्रेक्टिस



ग्रीन ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी की प्रेक्टिस नहीं की। भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान स्मिथ ने कहा, टीम को प्लेइंग इलेवन में ग्रीन को शामिल करना या नहीं, इसके लिए अभी फैसला करना बाकी है। हालांकि जानकार बता रहे हैं कि ग्रीन का पहले टेस्ट में खेलना मुश्चिकल है।



स्टीव ने कहा, ग्रीन का खेलना मुश्किल



स्टीव स्मिथ ने कहा मुझे नहीं लगता कि वे खेल पाएंगे। प्रेक्टिस में उन्होंने (ग्रीन) अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना शायद ही किया हो। इसलिए मैं कह रहा हूं कि वह नहीं खेलेंगे। हालांकि अभी मैच शुरू होने में पूरा एक दिन बाकी है। मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हूं। मुझे लगता है उनके खेलने की संभावना नहीं है। इससे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाज को टीम में रखेगा और चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगा।



स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रहेंगे



पिच को लेकर स्मिथ ने कहा कि टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले सतह बेहद सूखी दिख रही है, ऑस्ट्रेलिया दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए तैयार है। पिच बहुत सूखी है। लगता है एक छोर थोड़ा टर्न करेगी। खास तौर से बाएं हाथ का स्पिनर गेंदबाज ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। विकेट पर एक जगह है जो काफी सूखी है। मुझे नहीं लगता कि विकेट में ज्यादा उछाल होगा। तेज गेंदबाजों की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से निकलेंगी और मैच के दौरान गेंद थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है। दरारें काफी ढीली लग रही हैं। हम इंतजार करेंगे और मैच के दौरान देखेंगे कि क्या होता है?



हेजलवुड की जगह स्कॉट होंगे शामिल



संभावना है कि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया जाएगा।उनके अलावा लांस मॉरिस एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने नागपुर में ग्रीन के साथ केवल कुछ ओवर गेंदबाजी की। ग्रीन ने उंगली की सर्जरी से उबरने के बाद मंगलवार को वीसीए ग्राउंड में गेंदबाजी की। हालांकि,उनके टीम में शामिल किए जाने की संभावना बहुत कम है।  स्मिथ ने कहा कि नाथन लियोन के साथ एश्टन एगर या टॉड मर्फी खेल सकते हैं। अगर ग्रीन फिट होते तो यह बेहतर विकल्प होता। उम्मीद की जा रही है, आस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट मीटिंग के बाद पिच के हिसाब से बेहतरीन टीम मैदान में उतारेगा।



दोनों टीमों में इनमें से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन



ऑस्ट्रेलिया टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।



भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।


Border-Gavaskar Trophy बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी India-Australia first Test doubts over Green playing after Hazlewood Green sold for 17.5 crores in IPL भारत-आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट हेजलवुड के बाद ग्रीन के खेलने पर भी संशय ग्रीन आईपीएल में 17.5 करोड़ में बिके