स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली ने शतक जमाया। ये विराट का टेस्ट में 28वां शतक है, लेकिन विराट (186) अपने दोहरे शतक से चूक गए। हालांकि भारत ने मैच के चौथे दिन पहली पारी में 571 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलिया (480) के खिलाफ पहली पारी में 91 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए अक्षर पटेल (79) ने भी तेज बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। अब मैच में सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। सीरीज का यह मुकाबला ड्रॉ की ओर जाता दिखाई दे रहा है।
विराट ने शतक बनने में सिर्फ पांच बाउंड्री लगाईं
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपने कॅरियर का 28 वां टेस्ट जमाया। विराट ने 100 रन बनाने में मात्र पांच बाउंड्री लगाईं। इसके अलावा विराट ने 241 गेंदों का सामना किया। यानी विराट ने काफी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। हालांकि जब विराट अपने व्यक्तिगत 98 रन के स्कोर पर थे, तो एसके भरत (44) के आउट होने से कुछ पलों के लिए दर्शकों की धड़कनें बढ़ गईं थीं और टीम का कुल स्कोर 393/5 रन हो गया था। हालांकि कोहली ने इसके बाद आसानी से दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
अहमदाबाद टेस्ट का चौथा शतक विराट के नाम रहा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। जहां चार दिन में चार शतक बन चुके हैं। चौथा शतक विराट कोहली के नाम रहा। विराट ने मैच के चौथे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया। विराट ने 100 रन बनाने में 241 गेंदों का सामना किया। जिसमें मात्र पांच बाउंड्री लगाईं। विराट से पहले उन्हीं की टीम के शुभमन गिल (128) ने शतक जमाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से दो शतक बने हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 180 रन बनाए और केमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अहमदाबाद में चल रहा टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबना है।
खबर अपडेट हो रही है...