विंबलडन में होगी AI कॉमेंट्री, पूर्व दिग्गज मैकनरो-थ्रेलफॉल जैसी आवाज निकालेंगे AI कॉमेंटेटर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विंबलडन में होगी AI कॉमेंट्री, पूर्व दिग्गज मैकनरो-थ्रेलफॉल जैसी आवाज निकालेंगे AI कॉमेंटेटर

स्पोर्ट्स डेस्क. विंबलडन में AI कॉमेंट्री होने जा रही है। AI कॉमेंटेटर पूर्व दिग्गज मैकनरो-थ्रेलफॉल जैसी आवाज निकालेंगे। 3 जुलाई से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन की आयोजक संस्था ऑल इंग्लैंड क्लब ने घोषणा की है कि इस साल विंबलडन के ऐप और वेबसाइट पर AI कॉमेंटेटर कॉमेंट्री करेंगे।



146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार



विंबलडन के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब AI कॉमेंटेटर लिखेंगे और बोलेंगे। इसके लिए उन्हें कोई भी इंसानी इनपुट नहीं दिया जाएगा। AI कॉमेंटेटर खुद ही अपनी इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेंगे।



IBM की मदद से लॉन्च होंगे AI कॉमेंटेटर



ऑल इंग्लैंड क्लब AI कॉमेंटेटर को IBM की मदद से लॉन्च करेगा। IBM एक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो विंबलडन की सहयोगी संस्था है। इसके लिए AI कॉमेंटेटर को टेनिस की टेक्निकल भाषा में तैयार किया गया है। इसके डेटा में गेंद कहां पर है, खिलाड़ी किस तरह के शॉट खेल रहे हैं ये शामिल है। महिला और पुरुष कॉमेंटेटर कॉमेंट्री करेंगे। AI की आवाज में कोई भी इंसानी इनपुट नहीं रहेगा।



दिग्गज मैकनरो-थ्रेलफॉल की आवाज भी निकालेंगे AI कॉमेंटेटर



AI कॉमेंटेटर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे जॉन मैकनरो और दिवंगत बिल थ्रेलफॉल जैसे कई दिग्गज कॉमेंटेटर्स की आवाज में कॉमेंट्री कर सकेंगे। वहीं AI कॉमेंटेटर की लॉन्चिंग पर टेनिस स्पेशिलिस्ट्स का कहना है कि AI कॉमेंटेटर मनुष्य की तरह भाषा, लहजा और सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से लाएगा।



US मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में हुई थी AI कॉमेंट्री



आपको बता दें कि सबसे पहले AI कॉमेंटेटर का इस्तेमाल 3 महीने पहले US मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में हुआ था। अमेरिकी गोल्फिंग दिग्गज जैक निकलॉस के पास एक AI संचालित एनिमेशन था, जो प्रशंसकों से बात करने और गोल्फिंग सवालों के जवाब दे सकता था।



ये खबर भी पढ़िए..



बुमराह को लेकर रवि शास्त्री की सेलेक्टर्स को चेतावनी, बोले- वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, उनका हाल शाहीन जैसा न हो जाए



लाइन जज के तौर पर AI का इस्तेमाल की तैयारी



टेनिस में जल्द ही लाइन जज की जगह AI के जज बैठाने की तैयारी है। AI कॉमेंटेटर का इस्तेमाल ऐप और वेबसाइट पर डेली हाइलाइट के लिए किया जाएगा। इसके बाद विंबलडन के प्रसारक BBC पर सामान्य मैचों जैसे जूनियर, सीनियर और व्हीलचेयर टेनिस में इसको आजमाने की तैयारी है।


विंबलडन में होगी AI कॉमेंट्री विंबलडन विंबलडन में AI कॉमेंटेटर ऑल इंग्लैंड क्लब IBM से लॉन्च होंगे कॉमेंटेटर AI commentary will be in Wimbledon Wimbledon AI commentator in Wimbledon All England Club commentator will be launched from IBM