क्या काउंटी क्रिकेट की चाबी से खुलेगा टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की वापसी का दरवाजा, लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
क्या काउंटी क्रिकेट की चाबी से खुलेगा टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की वापसी का दरवाजा, लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में वापसी करने के लिए जूझ रहे हैं। रहाणे लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। अब रहाणे काउंटी क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी करना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाएंगे और लीसेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।



लीसेस्टरशायर के लिए 8 मैच खेलेंगे रहाणे



अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए 8 मैच खेलेंगे। क्लब ने उन्हें 2023 के सीजन के लिए साइन किया है। रहाणे आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड पहुंच जाएंगे। इस बार आईपीएल में रहाणे को चेन्नई की टीम ने खरीदा है। काउंटी के बाद वे रॉयल लंदन वनडे कप के लिए भी लीसेस्टरशायर टीम से जुड़े रहेंगे।



रहाणे ने भारत के लिए 13 महीने पहले खेला था आखिरी टेस्ट



अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। रहाणे ने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। भारत की ओर से रहाणे ने 12 टेस्ट शतक जड़े हैं। रहाणे ने 4 हजार 931 टेस्ट रन बनाए हैं।



रणजी ट्रॉफी में मुंबई के टॉप स्कोरर रहे रहाणे



रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की कप्तानी की। हालांकि मुंबई की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। रणजी के 7 मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 634 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक भी लगाए।



ये खबर भी पढ़िए..



तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनेगी टीम इंडिया, बस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की देर



रहाणे ने 2019 में किया था काउंटी क्रिकेट में डेब्यू



अजिंक्य रहाणे ने 2019 में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे पहली बार हेम्पशायर के लिए खेले थे। रहाणे ने हेम्पशायर के लिए एक शतक भी लगाया था। लीसेस्टशायर से जुड़ने के बाद रहाणे ने कहा कि काउंटी टीम जॉइन करने पर खुश हूं। नए टीम मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलने के लिए बेताब हूं।



2022 में पुजारा ने भी खेला था काउंटी क्रिकेट



2022 में आईपीएल के दौरान चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे। पुजारा ने ससेक्स की ओर से 8 मैचों में 1094 रन बनाए थे। रॉयल लंदन वनडे कप में भी पुजारा ने 89.14 की औसत से 624 रन बनाए थे। काउंटी खेलकर लौटे पुजारा ने भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।


County cricket IPL अजिंक्य रहाणे Ajinkya Rahane अजिंक्य रहाणे लीसेस्टरशायर Ajinkya Rahane Leicestershire आईपीएल काउंटी क्रिकेट