स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर बनाए गए हैं। BCCI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। अजित अगरकर चेतन शर्मा की जगह लेंगे। चेतन शर्मा को स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटा दिया गया था।
???? NEWS ????: Ajit Agarkar appointed Chairman of Senior Men’s Selection Committee.
Details ????https://t.co/paprb6eyJC
— BCCI (@BCCI) July 4, 2023
सिलेक्शन कमेटी
अजीत अगरकर (चेयरमैन), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ।
तय था अजीत का चीफ सिलेक्टर बनना
अजीत अगरकर का चीफ सिलेक्टर बनना पहले से तय था। इसी वजह से अजीत को आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने असिस्टेंट कोच के पद से रिलीज कर दिया था। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत ने सिलेक्शन कमेटी के सदस्य पद के लिए अप्लाई किया था।
स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटाए गए थे चेतन शर्मा
अजीत अगरकर पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की जगह लेंगे। BCCI ने चेतन शर्मा को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद हटा दिया था। चेतन शर्मा ने दावा किया था कि इंडियन क्रिकेटर्स फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेते हैं।
1 महीने पहले दोबारा चीफ सेलेक्टर बने थे चेतन शर्मा
चेतन शर्मा 1 महीने पहले दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं। वे नवंबर में T-20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद चीफ सिलेक्टर पद से हटाए गए थे।
चेतन शर्मा के हटने के बाद से खाली था चीफ सिलेक्टर का पद
चेतन शर्मा के हटने के बाद टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर का पद पिछले 5 महीनों से खाली पड़ा था। उनकी जगह शिव सुंदर दास को अंतरिम सिलेक्टर बनाया गया था।
ये खबर भी पढ़िए..
अजीत अगरकर का इंटरनेशनल विकेट
पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर के नाम 349 इंटरनेशनल विकेट हैं। अजीत अगरकर ने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और T-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट चटकाए हैं। BCCI ने सिलेक्टर पोस्ट के लिए एप्लिकेशन के लिए उम्र सीमा को हटा दिया था। पहले ये कम से कम 60 साल थी। बोर्ड ने नई एज लिमिट 45 साल कर दी थी।