रच दो इतिहास, 21 साल बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
रच दो इतिहास, 21 साल बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

बर्मिंघम. भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship 2022) के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मलेशिया के डिफेंडिंग चैंपियन ली जी जिया को हरा दिया। 



लक्ष्य सेन ने ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया। भारतीय शटलर ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए  मध्य-खेल के ब्रेक में पीछे रहने के बावजूद तीसरे गेम में अविश्वसनीय प्रयास किया। टूर्नामेंट के फाइनल में सेन का सामना विक्टर एक्सेलसेन और चाउ टिएन-चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।



21 साल बाद एकल फाइनल में पहुंचा भारतीय खिलाड़ी

20 वर्षीय लक्ष्य सेन 21 साल में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। पुलेला गोपीचंद 2001 में ऑल इंग्लैंड के फाइनल राउंड में पहुंचने वाले आखिरी भारतीय थे। भारतीय शटलर ने मैच में तेज शुरुआत की।  



हालांकि मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया (विश्व नंबर 7) ने दूसरे गेम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाया। उन्होंने लक्ष्य को जंप स्मैश की एक श्रृंखला के साथ पछाड़ दिया। कुछ ही समय में ली ने मध्य-खेल के ब्रेक पर 11-3 का गेम हासिल किया और अंततः दूसरे गेम में 21-12 से जीत हासिल की। तीसरे गेम में ली ने खेल के एक बड़े हिस्से का नेतृत्व किया। हालांकि रैलियों की अवधि बढ़ने के चलते वह पिछड़ गए, जिससे लक्ष्य ने 21-19 से जीत हासिल की।


Sports News Lakshya Sen लक्ष्य सेन Sports all england badminton championship 2022 defending champion lee zii jia badminton championship badminton championship 2022 ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप बैडमिंटन चैंपियनशिप